सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ककरोलिया माफी गांव में पिछले पांच दिनों से चंबल परियोजना के पानी की सप्लाई बाधित होने से ग्राम वासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम पानी के लिए दर-दर भटक रहे है । ग्रामीणों ने बताया गांव में चंबल परियोजना के पानी की सप्लाई आए दिन बाधित होती रहती हैं, जिसके चलते ग्राम वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है, ग्रामीण पीने के पानी के लिए दर-दर भटकते रहते हैं और आसपास के नलकूपों कुओं से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं ।।