मांडलगढ़ (महावीर सेन) कस्बे के गेणोली वार्ड नंबर 4 में सफाई व्यवस्था फेल होती दिखाई दे रही है। वार्ड 4 नंबर देवनारायण भगवान मंदिर के पास की नालियों में कई दिनों से सफाई नहीं हुई, सडक़ों पर गंदा पानी व कचरा जमा हुआ तथा नालियां टूटी हुई है। वहीं गर्मी बढऩे से मच्छर भी पनप रहे हैं और कई बीमारियों फैसला की आशंका है। इस संबंध में सफाई कर्मचारी से ग्राम वासीयों ने बात की तो कोई जवाब नहीं मिला। कर्मचारी ने बताया कि वेतन समय पर नहीं दे रहे हैं।