boltBREAKING NEWS

शाहपुरा,केकड़ी, दुदू सहित 10 नए जिलों पर मंडराने लगे संकट के बादल, लग सकता है ग्रहण

शाहपुरा,केकड़ी, दुदू सहित 10 नए जिलों पर मंडराने लगे संकट के बादल, लग सकता है ग्रहण

*BIG BREAKING*

*शाहपुरा,केकड़ी, दुदू सहित 10 नए जिलों पर मंडराने लगे संकट के बादल, लग सकता है ग्रहण..*

*सरकार के मापदंडों में नहीं बैठ रहे फिट*

 सूत्रों के अनुसार राजस्व विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 10-12 जिलों का सीमांकन व आबादी जिला बनाने के पैमाने पर फिट नहीं बैठ रही। ये नए जिले हैं... 

दूदू (जयपुर), खैरथल-तिजारा (अलवर), शाहपुरा (भीलवाड़ा), सांचौर (जालोर), डीग (भरतपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), सलूम्बर (उदयपुर), नीमकाथाना (सीकर), केकड़ी (अजमेर), अनूपगढ़ (बीकानेर) और फलोदी (जोधपुर) आदि जिलों से जिलों का दर्जा वापस लिया जा सकता है।

शाहपुरा,केकड़ी, दुदू सहित 10 नए जिलों पर मंडराने लगे संकट के बादल, लग सकता है ग्रहण