शक्करगढ़/ (सांवरिया सालवी) भारत संकल्प यात्रा का रथ शुक्रवार को किशनगढ़ पंचायत पहुंचा सरपंच पिंकी देवी मीना ने रथ का स्वागत किया तथा आमजन को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर में केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक किया गया उज्ज्वला योजना के पात्र परिवारों की ईकेवाईसी की गई साथ ही हाथो हाथ नए कनेक्शन भी दिए गए। शिविर में सभी विभागों से आए कर्मचारी मौजूद थे इस दौरान पूर्व जीएसएस अध्यक्ष नंदलाल मीणा , शक्करगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष नंद भंवर सिंह कानावत ,पूर्व उप प्रधान मोहन सिंह कानावत ,मानसिंह मीना ,प्रधानाचार्य सोजीराम मीना ,रमेश मीना ,धनराज गुर्जर ,भेरूसिंह कानावत ,देवीशंकर मीना सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।