भीलवाड़ा हलचल। महावीर इंटरनेशनल डायमंड वीरा भीलवाड़ा एवम थायरोकेयर लेब मुम्बई के तत्वधान में लगाए जा रहे संपूर्ण शारीरिक जांच स्वास्थ्य शिविर के पांचवे दिन माहेश्वरी समाज के ज़िला महामंत्री देवेन्द्र सोमानी, माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी ओम गटियानी, समाजसेवी महावीर समदानी उपस्थित थे।। अतिथियों ने कहा काल मे संस्था द्वारा जो सेवाएं दी जा रही वह अतुलनीय है किफायती दरों पर जो जांचे उपलब्ध कराई जा रही इसके लिए बधाई दी एवम केम्प की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। अरुण गेलड़ा एवम सचिव प्रीति बोहरा अध्यक्ष पुष्प मेहता का लगातार सहयोग मिलता रहा है।