बीकानेर। फार्म हाउस पर सो रहे पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता की बदमाशों ने गला काटकर हत्या कर दी है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला बाड़मेर, सिवाना थाने के मिठौड़ा गांव का है। जानकारी मिलने पर एएसपी सुभाष खोजा, डीएसपी पचपदरा, बालोतरा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं।
एएसपी सुभाषचंद्र खोजा ने बताया कि मिठौड़ा गांव निवासी आम सिंह (68) पादरू-मिठौड़ा रोड स्थित अपने फॉर्म हाउस पर सो रहे थे। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे अज्ञात बदमाश आए और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान गला कटने से उनकी मौत हो गई। सुबह करीब 5 बजे हमें घटना की जानकारी मिली। इसके बाद डीएसपी और सर्किल का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया है। एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक आमसिंह अपने फार्म हाउस में रात के समय अकेले ही सो रहे थे। सुबह मृतक का बेटा घर से चाय लेकर पहुंचा तो मृत हालात में देखने पर रिश्तेदारों और पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
पुलिस के अनुसार मृतक ओम सिंह पर हमलावारों ने धारदार हथियार से सिर व गले पर वार किए। इससे गला कट जाने से उसकी मौत हुई है। छत पर जगह-जगह खून के धब्बे थे और लहूलुहान हालात में शव छत पर उल्टा पड़ा मिला था। पुलिस की टीमें अलग-अलग एंगल से जानकारी जुटा कर जांच कर रही हैं।
मृतक आमसिंह के बड़े बेटे की पत्नी वर्तमान में मिठौड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच है। वहीं मृतक खुद भी सरपंच और जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं। मृतक का खेती-बाड़ी का काम है। फार्म हाउस से करीब दो किलोमीटर दूर ही उनका घर है, पूरा परिवार वहीं पर रहता है।