boltBREAKING NEWS

सड़क निर्माण कार्य अधूरे में छोड़ भागा ठेकेदार,पीडब्लूडी विभाग कर रहा टालमटोल

सड़क निर्माण कार्य अधूरे में छोड़ भागा ठेकेदार,पीडब्लूडी विभाग कर रहा टालमटोल

हमीरगढ़(अल्लाउद्दीन मंसुरी) |  कस्बे के तेजाजी चौक से शमशान घाट तक की सड़क का निर्माण कार्य लम्बे समय से अटका हुआ है।करीब 6 माह पूर्व ठेकेदार नें आधी सड़क बनाकर बाकी हिस्से पर कंक्रीट ग्रेवल डालकर छोड़ दिया था।इससे आमजन कों भारी समस्याओं का समना करना पड रहा है आए दिन इस मार्ग पर आवागमन के दौरान वाहन चालक गिरकर चौटिल हों रहे है।बीजेपी पदाधिकारी ने मार्ग का निर्माण तुरंत शुरू करने की मांग करते हुई विभाग की कार्य करने की धीमी प्रक्रिया के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है हमीरगढ़ बीजेपी मंडल की उपाध्यक्ष आशा मंडोवरा व महामंत्री जगदीश वैष्णव ने बताया कि हमीरगढ़ नगरपालिका नें तेजाजी चौक से शमशान घाट सड़क तक के निर्माण कार्य का करीब छह माह पहले शुभारम्भ किया था।कुछ दिनों तक कार्य करने के बाद ठेकेदार नें रास्ते पर कंक्रीट एवं ग्रेवल डालकर कार्य बन्द कर दिया था।दिनभर सड़क पर धूल उड़ती रहती है जिससे लोगों कों असहनीय समस्याओं का सामना पड़ रहा है।समस्या से अवगत होने के बावजूद भी यहां के जनप्रतिनिधि और विभाग के आला अधिकारी मुकदर्शक बने हुए हैं।विभाग महज 2 किलोमीटर की सड़क कों छह माह में भी नहीं बनवा पाया है।जिससे क्षेत्र के लोगों में रौष व्याप्त है।नगरवासियों सहित आसपास क्षेत्र के लोगों ने अधूरी सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग की है।इस समस्या कों लेकर लोगों नें पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेज कर भी अवगत करवाया है।लेकीन लम्बा समय बीत जाने के बाद भी विभाग नें सड़क निर्माण शुरू करने का टेंडर जारी नहीं किया है।पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार कुराडिया ने बताया कि ठेकेदार नें अधूरा कार्य करके छोड़ दिया था इस कारण से नया टेंडर जारी होने के बाद ही आगे का कार्य सुचारु हों पायेगा।