मंगरोप (मुकेश खटीक) पातलियास पंचायत क्षेत्र के कुम्हारिया गांव के बाहर बनास नदी के किनारे पर स्थित एनिकट पर बनी पाल कों तोड़ने का मामला गुरुवार कों मंगरोप थानें में दर्ज हुआ है।कुम्हारिया गांव के करीब दो दर्जन लोगों नें थाने में दी रिपोर्ट में बताया की कुम्हारिया गांव के बाहर बनास नदी के किनारे कुछ लोगों द्वारा एनिकट पर बनी पाल कों जेसीबी लगाकर तोड़ दिया गया। यह पाल करीब 20 साल पहले नरेगा कार्य के अंतर्गत बनवाई गई थी।शंकर लाल गुर्जर ने बताया कि इस पाल के पास दो बीघा जमीन आवंटित है जिसपर सार्वजानिक भवन भी बनना प्रस्तावित था। यही पास में शिवालय भी स्थित है जहाँ आसपास क्षेत्र के लोग दर्शन करने आते है पूर्व सरपंच नें इस जमीन के पट्टे जारी करके प्लाट काट दिए है गुरुवार सुबह कुछ लोगों नें इस भु भाग पर जेसीबी चलाकर एनीकट की पाल कों तोड़ दिया।ग्रामीणों नें थाने में रिपोर्ट देकर उक्त मामले की जांच कर दोषीयों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।शंकर गुर्जर,रामपाल गुर्जर,गोपाल गुर्जर,हरचंद गुर्जर,सोनू सिंह,रामचंद्र गुर्जर,छोटु गुर्जर,भगवान गुर्जर आदि सहित गांव के कई प्रबुद्धजन मौजूद थे।