boltBREAKING NEWS

बंगाल रेल हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, 15 की गई जान और 60 यात्री घायल

बंगाल रेल हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, 15 की गई जान और 60 यात्री घायल

 पश्चिम बंगाल में दार्जिंलिंग के जलपाईगुड़ी के पास भयानक रेल हादसा हुआ है। इस रेल हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी भिड़ गई। इस भयानक रेल हादसे में 15लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं।

 
Trending Videos
 
इस भयानक रेल हादसे में इंजन पर बोगियां तक चढ़ गई। वहीं कई बोगियां पटरी से भी उतर गई थीं। तस्वीरों में हवा में लहरा रही बोगियां देखी जा सकती हैं। 
 

Accident in pictures: Kanchenjunga Express was standing on track, goods train hit it from behind;

हादसा इतना भयानक था, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इंजन पर ट्रेन की बोगी चढ़ गई। तस्वीर में देखा जा सकता है, कि डिब्बा हवा में लहरा रहा है

Accident in pictures: Kanchenjunga Express was standing on track, goods train hit it from behind;

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास हुए इस रेल हादसे में दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अबतक लगभग 30 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।

Accident in pictures: Kanchenjunga Express was standing on track, goods train hit it from behind;

दुर्घटना के बाद रंगापानी स्टेशन पर एक नियंत्रण डेस्क स्थापितदुर्घटना के बाद रंगापानी स्टेशन पर एक नियंत्रण डेस्क स्थापित की गई है। वहीं रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।