पारोली। अखिल भारतीय पाराशर समाजोत्थान सेवा संस्थान सुभाष नगर में भवानी शंकर पाराशर के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्ष सुरेश पाराशर की मौजूदगी में पाराशर समाज के लोगो की बैठक आयोजित हुई।
अध्यक्ष सुरेश पाराशर मंशा ने बताया कि 9 मई 2024 को महर्षि पराशर एवं भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
जिसमें प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक महर्षि वेदव्यास जी एवम महर्षि पराशर जी की पूजा अर्चना होगी एवं दिन में 1:00 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया।
इसके पश्चात शाम को 5:00 बजे पाराशर भवन से रैली परशुराम सर्किल पर पहुंचेगी जो समस्त ब्राह्मण समाज की रैली के साथ सम्मिलित होकर चित्रकूट धाम पहुंचेगी। रैली के समापन के बाद समाज बंधुओ का सामुहिक भोजन सपरिवार चित्रकूट धाम पर होगा।
बैठक में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान चंद्रशेखर शर्मा द्वारा भी परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम व रैली को सफल बनाने का आवाहन किया गया।
बैठक मे राजेन्द्र पाराशर अमरगढ़, आशीष धनोप, अशोक भीलवाडा , गोपाललाल कोटडी ,कुंज बिहारी आकोला, संजय खामोर, गोपाल बिजोलिया ,राजु पारोली, नीलेश अहमदाबाद, चंद्र प्रकाश, नरेंद्र ,अक्षत पाराशर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।