boltBREAKING NEWS

विद्यालय के जर्जर शौचालय के नवीनीकरण की मांग

विद्यालय के जर्जर शौचालय के नवीनीकरण की मांग

मंगरोप (मुकेश खटीक)। कस्बे के डॉ.भीमराव अम्बेडकर सर्किल के पास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल द्वितीय मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। जानकारी के अनुसार कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में पर्याप्त कमरे नहीं होने के कारण कक्षा 1 से 8 वीं तक की छात्राओं के लिए पृथक भवन में अध्ययन की व्यवस्था की गई है जिसमे करीब 229 छात्राओं का नामांकन है लेकिन उन छात्राओ के लिए रोजमर्रा की सुविधाएं न के बराबर हैं। शौचालय बना हुआ है जिसमें न पानी की व्यवस्था है और न ही साफ सफाई की। शौचालय वर्षों पुराना है जो जर्जर हो चुका है। ऐसे में बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। कई बार अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन को बालिकाओं के साथ होने वाली असुविधाओं को लेकर विरोध जताया लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि समस्या का जल्द ही निराकरण नहीं हुआ तो विद्यालय गेट पर ताला लगा प्रदर्शन किया जाएगा।
इनका कहना है-
मैंने शाला दर्पण में करीब 6 माह पूर्व शिकायत दर्ज करवाई थी। फिलहाल अभी विद्यालय प्रबन्धन के पास बजट नहीं है। बालिकाओं की इस समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया है आशा है कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा।
वन्दना कौशिक, प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंगरोप