boltBREAKING NEWS

बुवाई के लिए मेजा बांध की नहर खुलवाने की मांग

बुवाई के लिए मेजा बांध की नहर खुलवाने की मांग

मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) जल उपभोक्ता समिति द्वारा फसलों की बुवाई हेतु मेजा बांध की नहर को खुलवाने की जिला कलेक्टर से मांग की। समिति के अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने बताया अभी मेजा बांध मेंं करीब 17 फिट पानी है और मात्रिकुण्डिया बांध का पानी भी मेजा बांध मेंं आ रहा हैं। समिति जिला कलेक्टर से मांग करती है की मेजा बाँध की नहरों को सिंंचाई के लिए खोला जाये। ताकि किसान अपने खेतोंं मे जीरा सरसोंं चने आदि की फसल बुवाई कर सके। इस बार खरीब की फसल मे आखरी समय बारिश नहींं आने के कारण किसानोंं को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। अत: आप मेजा बांध नहरों को खोलने का आदेश देवे जिससे किसान अपनी फसलों की वुवाई कर सके। पूर्व मे भी बांंध मेंं 16 से 17 फिट पानी होने पर नहरों को खोला गया था।