हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) । आगामी 22 जनवरी कों अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होनी है इसे लेकर भक्तों नें कस्बे में लोगों कों पीले चांवल बांटकर निमंत्रण दिया है। महंत राम सागर दास, केदार दास वैष्णव, आरएसएस संयोजक राजेंद्र पुरोहित, हमीरगढ़ आरएसएस संयोजक पुरुषोत्तम सोनी, शिवसेना तहसील प्रमुख नरेंद्र कुमार छिपा, विश्व हिंदू परिषद जगदीश सोनी, किशन कीर, गोविंद सोनी, अशोक प्रजापत, बजरंग दल संयोजक हरीश पारीक, राजेंद्र खटीक, सीताराम खटीक, जगदीश वैष्णव, सुरेश खटीक, पिंकेश रेगर, घनश्याम भाम्बी, सचिन छिपा, सुनील छिपा, मुकेश टेलर, मुकेश जाट, चिंटू घावरी, गोपाल प्रजापत, नंदलाल प्रजापत,कैलाश प्रजापत सहित सर्व हिंदू समाज के लोगों की उपस्थिती में कार्यक्रम प्रजापत समाज चारभुजा नाथ मंदिर से शुरू होकर पूरे कस्बे घर- घर जाकर पीले चावल देकर आगामी 22 जनवरी कों अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का न्योता दिया।