boltBREAKING NEWS

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रकोष्ठों से प्रभारी अधिकारी से ली बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रकोष्ठों से प्रभारी अधिकारी से ली बैठक

चित्तौड़गढ़ । जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) के.के. शर्मा की अध्यक्षता में पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव, 2020 के चुनावों की विभिन्न तैयारियों के संबंध में चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संचालन व समन्वय, आरओ/एआरओ प्रकोष्ठ मतपत्र व डाक मतपत्रों के मुद्रण, प्रशिक्षण, वाहन व्यवस्था, वलनरेबल मेपिंग, ‘‘स्वीप‘‘ प्रचार, लेखा संबंधी, सांख्यिकी सूचनाएं, मतदान सामग्री वितरण/संग्रहण व्यवस्था, वीडियोंग्राफी-फोटोग्राफी, सामान्य व्यवस्था, टेंट, कुर्सिया, लाईट, माईक, स्टोर व्यवस्था, नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ती आदि के संबंध में प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों से जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रकोष्ठों में लगाए गए कार्मिकों को तुरंत कार्यमुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव अधिकारियों से कहा कि वे चुनाव संबंधी कार्य की चेक लिस्ट बना ले। अधिकारी अलर्ट रहे एवं चुनाव संबंधी हर व्यवस्था को बारीकी से देखें। 

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बैठक में चुनाव अधिकारियों से कहा कि वे गाइडलाइन के अनुसार शांतिपूर्ण चुनाव कार्य सम्पादित करावें। मतदान दल किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करें। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल ने पंचायतीराज आम चुनाव-2020 के विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यों तथा चुनाव संचालन एवं चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतन कुमार, उपखण्ड अधिकारी श्यामसुन्दर विश्नोई सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. शर्मा, जिला पुलिस अधीशक दीपक भार्गव ने शहिद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा महाराणा प्रताप राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में स्ट्रॉंग रूम तथा मतगणना प्लान, सामान्य व्यवस्थाओं के संबंध में सार्वजनिक निमार्ण विभाग, यूआईटी तथा नगरपरिषद के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतन कुमार सहित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।