boltBREAKING NEWS

जिला न्यायाधीश ने किया कोटड़ी न्यायालय का निरीक्षण

जिला न्यायाधीश ने किया कोटड़ी न्यायालय का निरीक्षण

कोटड़ी (तनिष्क डांगी) जिला सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय कुमार शर्मा ने कोटड़ी न्यायालय का निरक्षण किया। बार एसोसिएशन कोटड़ी के सभी अधिवक्तागण अध्यक्ष शिव प्रकाश भट्ट ने न्यायाधीश का स्वागत सम्मान किया और बार एसोसिएशन की समस्याओं से अवगत कराया जिसका समाधान शीघ्र करने का आश्वासन न्यायाधीश ने दिया। इसके बाद न्यायमूर्ति शर्मा और कोटड़ी न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्षा आमेर ने श्रीचारभुजानाथ कोटड़ी के दर्शन किए। जहा मंदिर ट्रस्ट और सभी एडवोकेट्स ने दुपट्टा माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया। इस दौरान वासु पंचोली, मनमोहन शर्मा, दिनेश जोशी, इंद्रपाल सिंह, सावरमल जोशी, दिनेश जैन, सत्यनारायण तेली, विश्वास, तनिष्क डांगी आदि मौजूद थे। मंदिर ट्रस्ट की और से श्यामसुंदर चेचानी, शंकर शर्मा, प्रकाश जोशी, गोविंद सिंह ने स्वागत सम्मान किया।