boltBREAKING NEWS

सवाईपुर क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी, किसानों की बड़ी परेशानी

सवाईपुर क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी, किसानों की बड़ी परेशानी

सवाईपुर (सांवर वैष्णव) कस्बे सहित आसपास के गांवों में गुरुवार को मौसम ने करवट बदली दिन भर बादलों की आवाजाही रही, शाम होते-होते कुछ देर तक बूंदाबांदी का दौर चला, किसान वर्ग खासा चिंतित नजर आया, क्योंकि इस समय किसान खेतों में गेहूं की फसल की कटाई करने के साथ ही, गेहूं से निकला हुआ खाखला खेतों में पड़ा हुआ है, जो बारिश से भीग गया, जिससे किसान प्लास्टिक के त्रिपाल से ढ़़ककर बचाते हुए नजर आये ।