हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) कस्बे के एक मौहल्ले में पानी की आपूर्ति के दौरान नल से सांप निकलने का मामला प्रकाश में आया है।सहकारी समिति अध्यक्ष जगदीश टेलर ने बताया की कस्बे के गुर्जर मोहल्ले मे सुबह नल मे सांप के बच्चे निकले।जिससे पुरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।मौहल्लेवासी नल कों हाथ लगाने से तक कतरा रहे है।सांप के बच्चे कों देखने के लिए आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया।टेलर नें बताया की इस तरह का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के जीव जंतु नल से निकले है।जिनकी जानकारी जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई थी लेकीन समय बीतने के साथ ही पुनः वहीं स्थिति सामने आ रही है ऐसे में लोग अन्य जल स्त्रोत पर निर्भर होने लगे है जलापूर्ति व्यवस्थापक की इस लापरवाही से अगर लोग बिना देखें पानी कों गठक लेते तों फिर इससे होने वाली अनहोनी होती है तों उसका जिम्मेदार कौन होगा।जलदाय कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा जनता क्यों भुगते इस लापरवाही के लिए जलदायकर्मियों कों जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें हटाने की मांग की गई है।
इन्होने बताया है की नल में सांप निकलने की मुझे कोई जानकारी नही मिली है अगर वास्तव में ऐसा कुछ हुआ है तों इसका समाधान भी होगा।जीतेन्द्र मीणा,ऐईएन जलदाय विभाग,हमीरगढ़