boltBREAKING NEWS

शिविर में भाग  लेने वाली सभी कन्याओं को ई-प्रमाण पत्र प्रेषित

शिविर में भाग  लेने वाली सभी कन्याओं को ई-प्रमाण पत्र प्रेषित

आत्म रक्षा शिविर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को किया पुरस्कृत 

 शिविर में भाग  लेने वाली सभी कन्याओं को ई-प्रमाण पत्र प्रेषित 

भीलवाड़ा हलचल। हिन्दुस्तानी एज्यूकेशन सॉफ्टवेयर क्लवेर और वेदांगी समूह की ओर से आयोजित 9 दिवसीय ऑन लाइन आत्म रक्षा लाठी प्रशिक्षण शिविर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 9 कन्याओं को पुरस्कृत किया गया।

 अजमेर शिविर प्रभारी ज्ञान सारस्वत ने बताया कि  कोविड-19 के दौरान क्लवेर के जरिए देश-प्रदेश की 600 से ज्यादा बालिकाओं को ऑन लाइन  लाठी चलाने का प्रशिक्षण दिया गया । शिविर में मस्कट, ओमान और दुबई से भी बालिकाओं ने भाग लिया था। सभी ने इसके बाद सभी ने अपनी ओर से सीखे शस्त्र कौशल के वीडियो निर्णायक मंडल को सेंड किए। जिनमें से श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्राक्षी हेमनानी अजमेर, नित्या मूंदड़ा भीलवाड़ा, अंजली शर्मा छिंदवाड़ा, अनुष्ठा शर्मा शाहपुरा, डिंपल सोनी अजमेर, अर्शिका शर्मा  चित्तौड़गढ़, श्रेया शर्मा पुणे, खुशी तोरछा ब्यावर तथा जिया बंसल ब्यावर को चुना गया। इन्हें कोरियर से पुरस्कार भेजे जा रहे है। इसक अलावा 600 से अधिक बालिकाओं को ई-प्रशंसा पत्र प्रेषित किए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि क्लवेर के जरिए इंगलिश स्पीकिंग कोर्स, पटवार और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और कक्षा 9 से 12 वीं सीबीएसई बोर्ड का कोर्स पूर्णयतय निशुल्क कवाया जा रहा है। इसके लिए CLEVIR.IN पर लागिन या 9494309696 पर कॉल किया जा सकता है ।