मेंघरास। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय कनिष्ठ अभियंता बनेड़ा रणजीत खटीक ने बताया कि आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत के कारण बुधवार प्रात 8 से दोपहर 1 बजे तक 33/11 केवी जीएसएस सरदारनगर एवं कमालपुरा से चलने वाले सभी 11 केवी फीडरों यथा सरदारनगर लसाडिया, रिलाइबल कमालपुरा, खेड़लिया, लापिया, चमनपुरा, नानोदिया, के आवश्यक मेंटेनेन्स के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।