boltBREAKING NEWS

सरदारनगर क्षेत्र के कई गांवों में 18 अक्टूबर को बंद रहेगी बिजली 

सरदारनगर क्षेत्र के कई गांवों में 18 अक्टूबर को बंद रहेगी बिजली 

मेंघरास। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय कनिष्ठ अभियंता बनेड़ा रणजीत खटीक ने बताया कि आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत के कारण बुधवार प्रात 8 से दोपहर 1 बजे तक 33/11 केवी जीएसएस सरदारनगर एवं कमालपुरा से चलने वाले सभी 11 केवी फीडरों यथा सरदारनगर लसाडिया, रिलाइबल कमालपुरा, खेड़लिया, लापिया, चमनपुरा, नानोदिया, के आवश्यक मेंटेनेन्स के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।