मांडलगढ़ (महावीर सेन) । कस्बे के गांव होडा में रविवार को मुंडला हनुमानजी के मंदिर परिसर में फागोत्सव होली स्नेह मिलन भाजपा मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल के ओर से फागोत्सव होली स्नेह मिलन आयोजित किया। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया ने फाग गीत पर नृत्य किया। इस दौरान जिसमें पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली आदि मौजूद थे।