boltBREAKING NEWS

निर्जला एकादशी पर ग्यारस माता मंदिर में भरा मेला

निर्जला एकादशी पर ग्यारस माता मंदिर में भरा मेला

भीलवाड़ा ( विजेन्द्र सिंह गौड़)। निर्जला एकादशी के मौके पर मंगलवार को जिले के ग्यारस माता मंदिर में भरा। यहां महिलाएं और पुरुष दोनों ही उपवास रखकर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। धार्मिक मान्यता के अनुसार निर्जला एकादशी के दिन ग्यारस माता की पूजा करने से पूरे साल भर परिवार में सुख, शांति समृद्धि बनी रहती है।

भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के पास स्थित ग्यारस माता मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। यहां भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपवास रखकर दर्शन व पूजन के लिए पहुंचे। पंडित दीपक पाराशर ने बताया कि निर्जला एकादशी के व्रत का धार्मिक पुराणों में विशेष महत्व है। आज के दिन इस व्रत को रखने से परिवार में खुशहाली व संपन्नता के साथ ही कष्टों से भी मुक्ति मिलती है। महिलाओं में निर्जला एकादशी के मौके पर आम, तरबूज और फल के साथ पानी से भरी मटकी और कलश ग्यारस माता को अर्पित किए है। महिलाओं ने मंदिर में दीपक, अगरबत्ती जला घर में सुख शांति की कामना भी की