boltBREAKING NEWS

किसान नेता राकेश टिकैत पर अलवर में हमला, दिखाए काले झंडे

किसान नेता राकेश टिकैत पर अलवर में हमला, दिखाए काले झंडे

नई दिल्ली/गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत कृषि कानून के विरोध में देशभर में पंचायत व सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। शुक्रवार को अलवर जिले में उनका दो पंचायतों को संबोधित करने का कार्यक्रम था। दोपहर में वह एक पंचायत को संबोधित करने के बाद कुछ गाडिय़ों के काफिले के साथ दूसरी पंचायत को संबोधित करने के लिए निकले इसी दौरान उन पर हमला हुआ।
भाकियू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत के अनुसार रास्ते में उन्हें एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया और उन पर पथराव कर दिया। इसमें उनकी गाड़ी के शीशे भी टूट गए। काफिले में मौजूद लोगों का कहना है कि हमलावरों ने गोली भी चलाई। मगर इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
हालांकि वह सुरक्षित बचकर दूसरी पंचायत को संबोधित करने के लिए पहुंच गए। उन्होंने बताया कि राकेश टिकैत पर हमले के विरोध और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान वहां धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया।