सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र के गोलपुर गांव में एक बेरहम बाप ने अपनी दो साल की मासूम बेटी की जमीन पर पटक-पटककर हत्या कर दी। बौंली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक बालिका के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है।बौंली थानाधिकारी अवतार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाने पर दूरभाष के जरिए सूचना मिली थी कि गोलपुर निवासी बाबूलाल रैगर ने अपनी दो वर्षीय बेटी पायल उर्फ काली की हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस मय जाब्ता के मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायका लेने के साथ ही स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी पिता बाबूलाल ने ही गृह क्लेश के चलते अपनी दो वर्षीय पुत्री को जमीन पर पटक-पटककर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान रिकॉर्ड कर एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया। पुलिस ने मासूम का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बौंली की मोर्चरी में रखवाया है।