boltBREAKING NEWS

अजमेर दरगाह क्षेत्र में केरल व अजमेर पुलिस पर फायरिंग, आईपीएस जख्मी

 अजमेर दरगाह क्षेत्र में केरल व अजमेर पुलिस पर फायरिंग, आईपीएस जख्मी

अजमेर. केरल में एरनाकुलम जिले में 45 लाख रुपए की नकबजनी की वारदात अंजाम देकर भागे उत्तराखण्ड के दो नकबजनों ने मंगलवार देर रात को अन्दर कोट इलाके में पकड़ने आई केरल व अजमेर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में अजमेर जिला पुलिस के प्रशिक्षु आईपीएस शरण कमाले गोपीनाथ के मामूली चोट आई है जबकि अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने नकबजन को हथियार के साथ दबोच लिया। आरोपियों से दो पिस्तल, 7 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़ने के प्रयास में पुलिस का आरोपी नकबजनों के साथ बाजार में गुत्थम-गुत्था होने का वीडियो वायरल हो गया।

देर रात: दरगाह क्षेत्र में केरल व अजमेर पुलिस पर फायरिंग, आईपीएस जख्मी

पुलिस पर तीन राउंड की फायरिंग

आरोपियों को पकड़ने के लिए मंगलवार देर रात को त्रिपोलियागेट पुलिस चौकी के पास साबरी गली स्थित एच.एम गेस्ट हाउस में प्रशिक्षु आईपीएस शरण कमाले गोपीनाथ के साथ दरगाह और केरल पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस दबिश की भनक लगते ही गेस्ट हाउस से दो युवक हथियार के साथ बाजार में भाग निकले। गेस्ट हाउस से निकले नकबजनों ने दरगाह बाजार में कमानीगेट के पास आईपीएस अधिकारी और पुलिस के जवान पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। इसमें प्रशिक्षु आईपीएस शरण कामले के कान व सिर के पास मामूली चोट आई। आई.पी.एस. शरण कामले व पुलिस के जवान हथियार लहराते नकबजन से भिड़ गए। पुलिस अफसर और हथियारबंद नकबजन से हुए गुत्थम-गुत्था से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस टीम ने उत्तराखंड रूड़की रामपुर निवासी शहजाद (33) व दानिश (23) को काबू करके दबोच लिया। पुलिस ने दो पिस्टल व 7 जिन्दा कारतूस बरामद कर लिया। दोनों के खिलाफ दरगाह थाने में प्रकरण दर्ज किया है।

देर रात: दरगाह क्षेत्र में केरल व अजमेर पुलिस पर फायरिंग, आईपीएस जख्मी

गेस्ट हाउस में तलाशी

घटना के बाद देर रात दरगाह थानाधिकारी जगदीशचन्द के नेतृत्व में त्रिपोलिया गेट साबरी गली स्थित एच.एम. गेस्ट हाउस की तलाशी ली। नकबजनों का देर रात जेएलएन अस्पताल में उपचार करवाया।

गेस्ट हाउस में मिला माल

पुलिस ने गेस्ट हाउस में आरोपियों के कब्जे से केरल से चुराया भारी मात्रा में सोना भी बरामद किया है। मामले में देर रात तक दरगाह वृत्ताधिकारी गौरी शंकर शर्मा के नेतृत्व में आरोपियों से पड़ताल में जुटी है।

देर रात: दरगाह क्षेत्र में केरल व अजमेर पुलिस पर फायरिंग, आईपीएस जख्मी

लोकेशन के आधार पर आई पुलिस

उत्तराखंड के दो नकबजन ने केरल के एरनाकुलम जिले के आलुआ इस्ट थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात अंजाम दी। नकबजन 45 लाख का सोना लेकर भागे थे। मंगलवार शाम को केरल पुलिस की टीम पीछा करते हुए अजमेर पहुंची। उन्होंने दरगाह थाने में इमदाद देते हुए दोनों नकबजन की लोकेशन त्रिपोलिया गेट क्षेत्र में आना बताया। प्रशिक्षु आईपीएस शरण कामले गोपीनाथ के नेतृत्व में दरगाह थाना पुलिस, केरल पुलिस की टीम दरगाह अन्दर कोट इलाके में पहुंची। यहां गेस्ट हाउस से भागने के बाद आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई।