सीसवाली ( फ़िरोज़ ख़ान )। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सीसवाली मे फिट इंडिया वीक कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश दाधीच ने छात्र-छात्राओं को योग अभ्यास एवं ध्यान मुद्राएं करवाई।कार्यक्रम के तहत योग के माध्यम से होने वाले शारीरिक लाभों के बारे में बताया योग के द्वारा शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता एवं बालक का शान इंडिया करेंगे साथ सर्वांगीण विकास होता है छात्र-छात्राओं के साथ फिटइंडिया कार्यक्रम के तहत सभी शिक्षकों ने भी योग किया प्रधानाचार्य धनराज महावर नेबताया कि हमारे विद्यालय में प्रतिदिन शारीरिक शिक्षक महेश दाधीच प्रार्थना सभा में व्यायाम एवं योग करवाते हैं।योग के माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। हम सब निरोगी रहते हैं योग के द्वारा शरीर में प्रतिदिन नई ऊर्जा का संचार होता है।