boltBREAKING NEWS

दम घुटने से पांच की मौत: कमरे में कोयला सुलगाकर सोए थे

दम घुटने से पांच की मौत: कमरे में कोयला सुलगाकर सोए थे

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सैदनगली थानाक्षेत्र के गांव अल्लीपुर भूड़ सर्की उर्फ ढक्का मोड़ में ठंड से बचने के लिए घर के कमरे में अलाव जलाकर सो रहे ट्रक चालक रईसुद्दीन की बेटी सोनम (20) बड़ा बेटा जैद (16), छोटा बेटा माहिर (11) और सिहाली जागीर की रहने वाली साले की बेटी महक (15) और धनौरा निवासी साढू़ की बेटी कशिश (8) की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि रईसुद्दीन की पत्नी हुसन जहां और साला रियासत की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। एडीएम और एएसपी ने मुआयना किया