boltBREAKING NEWS

रामनवमी पर आस्था का सैलाब उमड़ अयोध्या में,देखे फोटो

रामनवमी  पर आस्था का सैलाब  उमड़ अयोध्या में,देखे फोटो

रामनवमी के मौके पर आस्था का सैलाब अयोध्या में उमड़ पड़ा। रामलला के दर्शन के लिए लाखों भक्त अयोध्या में हैं। एक अनुमान के मुताबिक करीब पांच लोग आज अयोध्या आएंगे। मंदिर के पट आज सुबह साढ़े तीन बजे से खोल दिए गए। भक्तों के दर्शन का अनवरत सिलसिला शुरू हो गया। रात 11 बजे रामलला अपने भक्तों को दर्शन देंगे। 

 

 

Ramnavmi: These pictures of Ayodhya will make you happy, crowd of thousands of people at Ram temple, Hanuman G

मंदिर के बाहर भक्तों का हुजुम सुबह से जमा हो गया। साढ़े तीन बजे रामलला दर्शन दे रहे हैं। 

मंदिर परिसर के बाहर सेल्फी लेते दिखे लोग। 

Ramnavmi: These pictures of Ayodhya will make you happy, crowd of thousands of people at Ram temple, Hanuman G

सरयू तट पर तड़के से ही स्नान शुरू हो गया। 

 

 

Ramnavmi: These pictures of Ayodhya will make you happy, crowd of thousands of people at Ram temple, Hanuman G

रात से ही भारी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच गए थे। 

 

Ramnavmi: These pictures of Ayodhya will make you happy, crowd of thousands of people at Ram temple, Hanuman G

हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर लगी कतारें। 

Ramnavmi: These pictures of Ayodhya will make you happy, crowd of thousands of people at Ram temple, Hanuman G

इस मौके पर बजरंग बली का विशेष श्रृंगार किया गया। 

 

Ramnavmi: These pictures of Ayodhya will make you happy, crowd of thousands of people at Ram temple, Hanuman G

एक अनुमान के मुताबिक आज करीब 6 लाख रामलला के दर्शन कर सकते हैं। 

Ramnavmi: These pictures of Ayodhya will make you happy, crowd of thousands of people at Ram temple, Hanuman G

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने साफ किया है कि रामनवमी के दिन किसी प्रकार के विशेष दर्शन नहीं कराए जाएंगे।