बूंदी .जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के भिंडी गांव में करंट लगने से चार लोगों के झुलसने और एक व्यक्ति की मौत हो गई, । सूचना पर मौके पर पहुंची केशव रायपाटन थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।बताया जा रहा है कि ये चारों मजदूर खेत में बोरिंग की खुदाई कर रहे थे, तभी लोहे का पाइप ऊपर निकल रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से छू हो गया। तेज करंट की चपेट में आकर चारों बुरी तरह से झुलस गए। घायल मजदूरों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।केशवरायपाटन थाने के सहायक उपनिरीक्षक नंद सिंह ने बताया कि क्षेत्र के भिंडी गांव में आडिला गांव निवासी रामबाबू मीना, मोहनलाल, महावीर कुमार, मुरली लाल चारों मजदूर हाथ से बोरिंग की मशीन में गड्ढा कर रहे थे। ये चारों मजदूर अपने स्तर पर ही बोरिंग की खुदाई करते हैं। भिंडी गांव की खेत में जिस जगह पर एक खुदाई कर रहे थे उसके ऊपर विद्युत हाई टेंशन लाइन का पोल था। गफलत में इन मजदूरों को ध्यान नहीं रहा और करीब 16 फीट लंबा पाइप इन्होंने बोरिंग के गड्ढे में डाला और उसे वापस निकलने के दौरान पाइप सीधा ऊपर से निकल रही हाईटेंशन लाइन से छू गया। स्पार्किंग होने के साथ ही करंट के झटके लगे।इस हादसे में रामबाबू मीना नामक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि मोहनलाल, महावीर और मुरली को कारण के झटके लगने के साथ के मौके पर अचेत हो गए।