चित्तौड़गढ़। गायत्री परिवार द्वारा मंगलवार को शहर की जीवन रेखा कहलाने वाली गंभीरी नदी की सफाई एवं पूजन करके गंगा सप्तमी मनाई गई। गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक द्रस्टी रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि शांतिकुँज के निर्देशानुसार प्रति वर्ष गंगा सप्तमी तिथि को गायत्री परिवार द्वारा किसी नदी, तालाब कुएं, बावड़ी अथवा किसी जलश्रोत की सफाई का अभियान चलाया जाता हैं। इसी क्रम मे गंगा सप्तमी के अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा शहर के बीच बहने वाली गंभीरी नदी पर सफाई अभियान चलाया गया। प्रशासन एवं नगरवासियों को यह संदेश दिया गया कि जलस्त्रोतों को स्वच्छ रखकर पीने योग्य शुद्ध जल प्राप्त किया जा सकता हैं। इस अवसर पर जगदीश जोशी, रमेश चंद्र, रमाशंकर वेद, चंद्र शेखर पालीवाल, कृष्ण गोपाल व्यास, शीशराम यादव, सतीश शर्मा, बिनाका छीपा, पार्वती शर्मा, दीपमाला, किरण यादव, माया सोनी सहित अनेक गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।