boltBREAKING NEWS

सप्तमी पर गरबा महोत्सव पहुंचे पितलिया, किया स्वागत

सप्तमी पर गरबा महोत्सव पहुंचे पितलिया, किया स्वागत

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) शारदीय नवरात्रि मां चामुंडा गरबा महोत्सव नवयुवक गरबा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे सहाड़ा विधानसभा प्रत्याशी लादू लाल पितलिया शनिवार सप्तमी पर कस्बे मे पहुंचे। जहाँ रेलवे स्टेशन के सामने आनंद विहार कॉलोनी मे आनंद विहार परिवार की ओर से गायत्री शक्तिपीठ मंदिर के संयोजक केदारनाथ वैष्णव और बालमुकुंद व्यास के नेतृत्व में पीतलिया द्वारा सातवीं शक्ति मां कालरात्रि की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। राकेश सुथार ने बताया की जय मां चामुंडा नवयुवक गरबा मंडल की ओर से 9 दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, वाटिका में बच्चे, युवा, एवं महिलाएं गरबा डांडिया नृत्य कर रहे हैं एवं प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें प्रतिभागी को पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है! कार्यक्रम में शनिवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी समाजसेवी लादू लाल पितलिया वाटिका मे शिरकत की!जहाँ सैकड़ो की संख्या में कार्यकत्र्ता व गरबा मंडल के सदस्यों द्वारा पितलिया का भव्य स्वागत किया गया! सम्बोधित करते हुए क्षेत्रवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी एवं नवदिवसीय नवयुवक गरबा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की! और उन्होंने हमीरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से 90त्न वोट मिलने की उम्मीद जताई है! साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल अपने वीडियो के बारे मे की जानकारी देते हुए कहा कि ये मेरा नहीं है, मेरा कुछ भी नहीं है, विधानसभा के चुनाव नजदीक आने के कारण ये असामाजिक तत्वों का काम है, यह सब फर्जी है! कार्यक्रम में शनिवार को रामेश्वर छिपा, लालाराम गाडरी,नाथू सिंह मेघवंशी, श्रीनाथ पाराशर, मनोज छिपा, सुशील भट्ट, विनोद सोनी दिनेश कुमार छिपा, यशवंत सोलंकी का आए हुए सभी मेहमानों का दुपट्टा वह साफा पहनकर स्वागत किया गया। जिसमें अभिषेक पारीक, राकेश सुथार, अरुण मँडोवरा आदि उपस्थित रहे।