सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सालरिया गांव में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष पर विशाल आम सभा का आयोजन किया गया । डॉ अंबेडकर युवा जागृति समाजिक सेवा संस्थान भीलवाड़ा के अध्यक्ष रामसुख बैरवा ने बताया सालरिया गांव में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर आमसभा का आयोजन किया गया, इसमें बाबा साहब की जीवन संघर्षों को याद किया गया, सामाजिक परिवर्तन और करुणा, समता का संकल्प लिया गया, सभा में अतिथियों ने संबोधित करते हुए बाबा साहब के जीवन को अपने जीवन में उतारने पर जोर दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता CBI अभय सिंह दिल्ली, मुख्य अतिथि मोतीलाल सिंघानिया राष्ट्रीय संयोजक छात्रावास संग नई दिल्ली, प्रदेश अध्यक्ष बेरोजगार मोर्चा राधेश्याम ऐरवाल, संस्था के सचिव एडवोकेट पप्पू बैरवा, तहसील प्रभारी भंवर लाल राव, रामेश्वर बैरवा, एडवोकेट कन्हैया लाल रेगर, बड़लियास सरपंच प्रकाश चन्द्र रेगर, कालु रेगर, रामेश्वर दसलानिया आदि कई मौजूद रहे ।।