boltBREAKING NEWS

 गिरीश हत्याकांड का खुलासा, दूर के रिश्तेदार ने कबूला-  पत्नी से फोन पर बात करने की शंका थी, इसलिये मार डाला

 गिरीश हत्याकांड का खुलासा, दूर के रिश्तेदार ने कबूला-  पत्नी से फोन पर बात करने की शंका थी, इसलिये मार डाला

 राजसमंद हलचल। राजसमंद  के कांकरोली थाने के वासोल के पास हुई एक किशोर की हत्या का खुलासा करते हुये मृतक के ही एक दूर के रिलेटिव प्रकाश भील को अरेस्ट किया है। 
कांकरोली थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर कर सभी पहलुओं पर जांच की गई। मामले में संदिग्ध  प्रकाश भील को हिरासत में लिया गया। गहन पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। प्रकाश ने स्वीकार किया कि उसे शंका थी कि उसकी पत्नी से मृतक गिरीश मोबाइल पर बात करता है। इसी के चलते उसने यह जुर्म किया है। पुलिस का कहना है कि मृतक गिरीश का आरोपित प्रकाश भील दूर का रिश्तेदार है। प्रकाश भाणा गांव कानिवासी बताया गया है। उधर, पुलिस ने प्रकाश के साथ हत्या में शामिल एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है जिससे फिलहाल तफ्तीश की जा रही है।