भीलवाड़ा सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान शिक्षा विभाग की अभिनव पहल के तहत एवं गुड टच एंड बेड टच संबंधित गतिविधियों पर समझ विकसित करने के लिए भीलवाड़ा तथा शाहपुरा जिले के लगभग &000 महिला शिक्षिकाओं/शिक्षकों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला 22 अगस्त को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में होगी। तीन चरणों में आयोजित कार्यशाला में प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षिका/शिक्षक को अनिवार्य रूप से भाग लेना है प्रथम स्लॉट सुबह 9.&0 से 12 बजे तक बनेड़ा, करेड़ा, रायपुर, शाहपुरा, सहाड़ा ब्लॉक, द्वितीय स्लॉट दोहपर 1 से 2 बजे तक आसींद, बदनोर, जहाजपुर, बिजोलिया, मांडलगढ़ तथा तृतीय स्लॉट सांय 4 से 6 बजे तक कोटडी, हुरड़ा, मांडल, सुवाणा ब्लॉक के कार्मिक भाग लेंगे। इस संबंध में आज राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई, जिसमें शिक्षा शासन सचिव नवीन जैन द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। उक्त वीसी में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक योगेश पारीक एवं जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा ने भाग लिया तथा जिले की तैयारियों के बारे में बताया। प्रशिक्षण के बाद 26 अगस्त को जिले के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच की समझ विकसित करने के लिए आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जाएगी।