boltBREAKING NEWS

बजरी वाहन ने किया मकान को क्षतिग्रस्त एवं टूटे बिजली के खम्बे

बजरी वाहन ने किया मकान को क्षतिग्रस्त एवं टूटे बिजली के खम्बे

मांडलगढ। बजरी पर सरकार और न्यायपालिका कितनी ही बार रोक लगाने के बावजूद बीगोद थाना पुलिस की सह पर बजरी के वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं, बनास नदी क्षेत्र के किनारे स्थित गांव हरिसिंह जी का खेडा में बजरी के वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं। विगत दिनों बेख़ौफ़ दौड़ते बजरी वाहन ने पुलिस थाना क्षेत्र बीगोद के ग्राम पंचायत रलायता के हरिसिंह जी का खेडा गांव में बजरी वाहन ने रामेश्वर लाल गुर्जर के मकान को चपेट में लेते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया है साथ ही दिव्यांग रणजीत गुर्जर के मकान के बाहर बिजली के खम्बे को चपेट में लेते तोड़ दिया। उक्त घटना को लेकर रामेश्वर लाल गुर्जर ने कानूनी कार्यवाही करने को लेकर पुलिस थाना बीगोद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अभी तक पुलिस थाना बीगोद की ओर से कोई कार्यवाही नहीं कि गई। बेखौफ दौड़ते बजरी वाहनों को गांव वाले धीमा चलाने की बोलते हैं तो बजरी डम्पर वाले बोलते हैं कि यह बजरी पुलिस थाना बीगोद की एंट्री से चलता है, डम्पर वाले प्रत्येक डम्पर चक्कर के रुपये देते हैं ताकि वो डम्पर बेखौफ दौड़ सके। ग्रामवासियों ने डम्पर वाले पर कार्यवाही की मांग की।