boltBREAKING NEWS

गुरु सरिका देव हमारे मन भावे- जोशी

गुरु सरिका देव हमारे मन भावे- जोशी

 

 

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में शनिवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, इसमें जाने-माने भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी । आयोजनकर्ता कमलेश शर्मा ने बताया कि कपास फैक्ट्री के पास भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिसमें सर्व प्रथम नरेश प्रजापत ने विघ्न हरो महाराज गौरी के नंदा... गणेश वंदना तथा हिदो तो लगवाई तो बाग में झूले झूले सुरता नार... गुरु वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की, इसके बाद मोहन आओ तो सरी माधव का मंदिर में मीरा एकली खड़ी... आदि कई भजनों की प्रस्तुतियां दी । प्रियंका विश्वकर्मा ने बन्नो मारो चारभुजा रो नाथ बन्नी तो तुलछा लाडली... व  खम्मा रे खम्मा मारा चारभुजा रा नाथ ने घणी ने खम्मा... भजनों की प्रस्तुतियां दी । धनराज जोशी ने गुरु सरिका देव हमारे मन भावे... आदि कई भजनों की प्रस्तुतियां दी । इस दौरान हनुमान जी महाराज व माताजी की सुंदर झांकी सजाई गई, भक्तिमय भजनों पर भक्ति गण नाचते पर मजबूर हो गए, इस दौरान आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण भजन संध्या में शामिल हुए, भौंर तक भजन संध्या चली ।।