boltBREAKING NEWS

वह नारी शक्ति वंदन लेकर आया है -मुकेश मोलवा

वह नारी शक्ति वंदन लेकर आया है  -मुकेश मोलवा


रायपुर  (विशाल वैष्णव) नगर पालिका रायपुर द्वारा आयोजित विशाल मेला बाबा रामदेव के उपलक्ष के दौरान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ सर्व प्रथम बाबा रामदेव एवम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया जिसमे सरस्वती वंदना भोपाल की सुकवयित्री नम्रता नमिता ने की- शारदा कंठ पर आन विराजो माँ, प्रथम कवि के रूप में बेगूं से आये अरविंद शर्मा ने महाराणा प्रताप का स्मरण कर काव्यांजलि दी- धरती रा गौरव, मेवाड़ी शान, म्हारा महाराणा प्रताप उनके बाद,इटावा उत्तरप्रदेश से आये कवि राम भदावर ने लम्बी पारी खेलते हुए पन्ना धाय के बलिदान पर कविता पढ़ी, तुम्हारी औलाद ईसाई बनाई जा रही पर खूब दाद बटोरी, जिसमे गगन भेदी नारो से भारतमाता के जयकारे लगें, देवेंद्र वैष्णव कोटा ने हास्य के घटोत्कच की भूमिका निभाई तथा खूब हंसाया, कार्यक्रम के सूत्रधार परमानन्द दाधीच ने राष्ट्र चेतना की कविताएं पढ़कर आंदोलित किया, कवयित्री नम्रता नमिता ने हिंदी के महत्व को रेखांकित करते हुए पढा की पहले ग से गणेश पढ़ाते थे अब ग से गधा पढ़ाते है। गीत गजल से महफ़िल लूटी, संजीव सजल भीलवाड़ा ने पढ़ा- हास्य के प्रतिगीत के साथ ही तिरंगा कविता पर देशभक्ति जाग्रत की, कवि सम्मेलन के संचालक नवलगढ़ के हरीश हिंदुस्तानी ने खूब गुदगुदाया, श्रोताओं को बांधे रखा, कवि सम्मेलन में इंदौर के राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा ने हिंदुत्व और राष्ट्रवाद पर जागरण की कविता पढ़ी, गढ़ मुक्तेश्वर महादेव रायपुर के सम्राट है जिस पर पर पांडाल में 5 मिनिट खूब तालियां बजती रही, देश के प्रधानमंत्री के लिए मोलवा ने कहा कि-वो नारीशक्ति वंदन लेकर आया है,यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः। यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफला क्रिया जैसे मंत्रोचार से मंत्र मुग्ध कर दिया जिसके साथ भारतमाता की जय, वन्देमातरम,जय श्री राम, जय गढ़ मुक्तेश्वर महादेव के नारे लगते रहे इन्ही के साथ कवि सम्मेलन रात्रि 3:15 तक चला। मंच आतिथ्य संचालन रायपुर के सुरेन्द्र सिंह पटवारी ने किया इस कवि सम्मेलन में अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष रायपुर बसंती लाल गुर्जर, लेहरू लाल कुमावत, प्रकाश चंद्र जाट केमुनिया, रघुनंदन उपाध्याय, अभिषेक अंकुर त्रिवेदी,कैलाश चौधरी खाननिया, मनोहर लाल चोरड़िया, गोपाल सोमानी, विहिप के मुकेश सेन, ओगड़िया मित्र मंडल बालाजी के अध्यक्ष शान्ति लाल प्रजापत, सचिव विशाल वैष्णव, गोविंद तेली, मदन प्रजापत, राहुल भाटी, गोविन्द वैष्णव, मांगी लाल सुथार, मुकेश सुथार, किशन कुमावत, जगदीश गाडरी, दिनेश लक्षकार, सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के युवा महिला बुजुर्ग मौजूद थे।