boltBREAKING NEWS

कोल्हापुर में हिंदू संगठनों का विरोध-प्रदर्शन, औरंगजेब की तारीफ को लेकर भड़के, लाठीचार्ज

कोल्हापुर में हिंदू संगठनों का विरोध-प्रदर्शन, औरंगजेब की तारीफ को लेकर भड़के, लाठीचार्ज

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मंगलवार को कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट किया था, जिसको लेकर मामला अब बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया, इस दौरान पुलिस ने उनको हटाने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोग घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने शांति की अपील की है। शहर में संगठनों द्वारा बंद और विरोध का आह्वान किया गया था। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सरकार की है। गृह विभाग और मंत्री अधिकारियों के साथ संपर्क में है और मैं भी अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं। लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं।

साथ ही कोल्हापुर की घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है। पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। साथ ही यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि लोग भी शांति बनाए रखें, कहीं कोई अप्रिय घटना न हो।