boltBREAKING NEWS

स्कूलों में अवकाश 11 से, परीक्षाएं यथावत होगी

स्कूलों में अवकाश 11 से, परीक्षाएं यथावत होगी

बीकानेर शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर इस भीषण गर्मी को मध्य नजर रखते हुए राजस्थान की सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 11 मई से ही अवकाश कर दिया है।

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल (आईएएस) में यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पड़ रही गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 11 मई से अगले संत्रात तक अवकाश घोषित किया जाता है । शिक्षक इस अवधि में परीक्षा परिणाम तैयार करने व आगामी सत्र हेतु आवश्यक तैयारी संबंधी कार्य करेंगे । निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि उक्त अवधि में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं का संचालन यथावत रहेगा तथा शेष गतिविधियां शिविरा पंचांग वर्ष 2021-22 के अनुसार संचालित होगी।