boltBREAKING NEWS

होम वोटिंग की प्रक्रिया गुरुवार तक चलेगी

होम वोटिंग की प्रक्रिया गुरुवार तक चलेगी

मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) चुनाव आयोग द्वारा पहली बार अपनाई गई होम वोटिंग की प्रक्रिया के तहत मांडल क्षेत्र के कई गांवों में मतदान दलों ने अस्सी वर्ष से ऊपर की आयु वाले या विशेष दिव्यांग जनों उन मतदाताओं का मतदान करवाया जो मतदान केंद्र पर पहुंचने में असमर्थ हैं। रिटर्निंग अधिकारी हुक्मीचंद रोहलानिया ने बताया किआज बुधवार को 451कुल मतदाताओं में से दिव्यांग व अशक्त 163 महिला व पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया जबकि मंगलवार को 175 मतदाताओं ने मतदान किया था। प्रभारी अधिकारी मांडल तहसीलदार मदन परमार ने बताया कि मांडल विस क्षेत्र में होम वोटिंग की प्रक्रिया गुरुवार तक चलेगी।