बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में सर्वोदय बस्ती से अतिक्रमण हटाने जाप्ते के साथ पहुंचे संभागीय आयुक्त IAS नीरज के. पवन तलवार के हमले में बाल-बाल बचे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से गुस्साए एक युवक ने नीरज के. पवन पर तलवार तान दी। पुलिसकर्मियों ने IAS अफसर को बचाकर वहां से दूर किया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
युवक ने पहले तलवार लेकर अपनी बाउंड्री में न घुसने की चेतावनी अतिक्रमण विरोधी जाब्ते और IAS नीरज के पवन को दी। धमकी को नजअंदाज करते हुए पुलिस वाले आगे बढ़े तो युवक ने गेट खोल दिया। अंदर घुसते ही आग बबूला हुए युवक ने तलवार घुमा दी। IAS अफसर पर तलवार से हमले का प्रयास होने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस गार्ड ने आईएएस नीरज के.पवन को तलवार के हमले से बचाया। सर्वोदय बस्ती में हुए अतिक्रमण और अवैध कब्जों की शिकायतें मिलने के बाद संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन खुद नेतृत्व करते हुए नगर विकास न्यास की टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू करवा दी। कई लोग विरोध प्रदर्शन करने लग गए। देखते ही देखते एक युवक हाथ में तलवार लेकर डिविजनल कमिश्नर के पीछे दौड़ पड़ा।
जानकारी के मुताबिक उनकी सुरक्षा में लगे एक पुलिस गार्ड ने बीच बचाव कर डिविजनल कमिश्नर को तलवार के वार से बचाया। इस पूरी घटना की सूचना मिलने के बाद एमपी कॉलोनी सीआई अरविन्द भारद्वाज तुरंत अतिरिक्त थाने का जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। तो पुलिस के भारी जाब्ते को आता देखकर विरोध करने वाले सारे लोग मौके से भाग गए।
विजय नाम के व्यक्ति को पुलिस ने पकड़कर शुरू की पूछताछ
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि मौके पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक युवक मेरे पीछे तलवार लेकर भागा था। ये गनीमत रही कि मैं बच गया। इसके बाद सीआई अरविन्द भारद्वाज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विजय नाम के व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।