boltBREAKING NEWS

डेगाना मे भामाशाहों ने ढाई लाख की 5 आक्सीजन कंास्टे्रटर भेंट की

डेगाना मे भामाशाहों ने ढाई लाख की 5 आक्सीजन कंास्टे्रटर भेंट की

 डेगाना हर्ष । -कोरोना काल मे पुरा देश आक्सीजन की कमी के कारण परेशान हे तो दुसरी ओर भामाशाहो द्वारा भी समय समय पर अस्पतालों मे आक्सीजन बनाने की मशीनें भेंट कर कोविड के मरीजों की जान को बचाने मे आगे आ रहे है । जनता से मिल रहै सहयोग से अस्पताल मे कार्यरत चिकित्सकों का भी हौसला बढता जा रहा है ओर रात दिन एक कर  मरीजों के ईलाज करते दिखाई दे रहै है। जिससे कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट रहै है।  डेगाना मे गुरुवार को राजकीय अस्पताल मे सांय आयोजित एक समारोह के दोरान शहर के भामाशाह गोविन्द लाल, रामनिवास गिलडा, रामनिवास, जवानाराम जाजून्दा, मोतीलाल, नंदलाल  खटोड सुरत प्रवासी , गिरधारी लाल अनिल कुमार मानधना सुरत निवासी  ने मिलकर डेगाना ओर डेगाना अस्पताल मे आने वाले आक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों की  जान को बचाने वाली   पांच कांस्टे्रटर मशीनें भेट की ।  अस्पताल को पांच नई कांस्टे्रटर मशीने मिलने पर अब अस्पताल मे भर्ती मरीजों को आक्सरीजन की कमी नही रहेगी ओर 24 घंटा आक्सीजन मिलेगी।  इस मोके पर डेगाना पालिका के चैयरमेन मदनलाल अटवाल, अस्पताल प्रभारी  संजय केडिया, बीसीएमओ डॉ रामकिशोर सारण,  डा: जगदम्बें सिंह, बीरदीचंद तोषनीवाल, किराणा व्यापर संघ के अध्यक्ष अजित गिलडा, विनोद गिलडा, केदारमल गिलडा, रामनिवास भुट्टू, द्वारका प्रसाद हैडा सहित गणमान्य लोग मोजूद रहै जिन्होंने इसे एक अच्छी पहल बताया तथा भामाशाहों को स्वागत कर उनका भी उत्साहवर्धन किया। डा: सारण ने बताया की डेगाना अस्पताल मे अब 8 कांस्ट्रेटर मशीन काम कर रही है तथा अस्पताल मे लगभग 60 आक्सीजन सिंलडर भी मौजूद है।  डा: केडिया ने बताया की इस संकट की घड़ी मे भामाशाहों का सहयोग जरूरी है। केवल सरकार पर निर्भर रहने से इस महामारी पर विजय पाना मुश्किल है।