उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल मंगलवार को पहली बार उदयपुर यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान नाई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय इंदिरा रसोई योजना में धांधली की गई थी और इस योजना का पूरा फायदा नहीं मिल रहा था। उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाके रहेगी। किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा, हमने योजना का नाम मां अन्नपूर्णा के नाम रखा था, जिसे पिछली सरकार ने इंदिरा रसोई कर दिया। नाम ही नहीं बदला, जबकि इस योजना में धांधली भी चल रही थी। हमने आते ही नाम फिर से मां अन्नपूर्णा के नाम पर योजना जारी रखी और अन्न की मात्रा भी 450 से बढ़ाकर 600 ग्राम किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस तथा कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोग केवल एक ही परिवार को खुश करने के लिए काम करते हैं। इसीलिए योजनाओं का नाम कभी इंदिरा के नाम पर, कभी राजीव तथा सोनिया के नाम पर करते हैं। वह बोले, मैं यह कहना चाहता हूं कि कांग्रेस वालों सिर्फ एक ही परिवार को खुश मत करिए, यह जनता जर्नादन है, यह जनता सब जानती है पिछली सरकार के फैसलों की कराएंगे जांच, भ्रष्टाचार मिला तो सजा देंगे मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। पिछली सरकार के फैसलों की जांच कराई जाएगी। उसमें कहीं भी भ्रष्टाचार मिला तो सजा भी दी जाएगी।
राजस्थान में आए दिन पेपर आउट होने से युवा परेशान थे। जिन लोगों ने युवाओं के साथ धोखा किया, उन्हें हम छोड़ने वाले नहीं। हमने एसआईटी गठित कर दी है और दोषियों को सजा दे रहे हें। हमने पेपर कमेटी बनाई हैे, उसका असर यह रहा कि दो दिन पहले पेपर हुआ, वह हमारी सरकार बनने के बाद पहला पेपर था और कोई दिक्कत नहीं आई। बिना बाधा के पेपर हो गया। गैंगस्टर पर अंकुश लगाने का काम भी हम कर रहे हैं। टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, विकसित भारत यात्रा केवल नारा नहीं, बल्कि योजनाओं का लाभ मिलने की गारंटी है। इस यात्रा के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं, उसमें सभी पात्र लोगों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, जिला प्रमुख ममता कुंवर, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीण भी मौजूद थे