पारोली। कस्बे के बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर परिसर में शनिवार शाम को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं एवं कार सेवकों के सानिध्य में बैठक संपन्न हुई। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति पारोली उपखंड संयोजक दुर्गेश पाराशर ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी इस हेतु बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई।
बैठक से पूर्व अयोध्या कार सेवा में गये दो भक्त देवकिशन धाकड़ एवं मगनलाल धाकड़ का केसरिया दुपट्टा पहन कर सम्मान किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मनोज कुमार मंडेला ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलीला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधन किया तथा कहा कि इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ दीपावली महोत्सव के रूप में मनाने का संदेश दिया साथ ही आगामी कुछ दिनों तक अयोध्या नहीं जाने के निर्देश भी दिए तथा प्रत्येक मंदिर में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण हेतु सुझाव देकर संबोधन किया। इस बैठक में पारोली, धनवाड़ा, अमरपुरा, चावंड खेड़ा, धाकड़ों का झोपड़ा, मीरा नगर सहित आठ गांवों के कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी गांव के कार्यकर्ताओं को समिति बनाकर उनके प्रभारी एवं संयोजक तय किए गए ।
अयोध्या से आए पूजित अक्षत, चित्र व निमंत्रण कार्ड की जानकारी दी गई। पारोली मंडल के सभी 14 गांव में प्रत्येक घर तक 1 जनवरी से 10 जनवरी तक विशेष अभियान के तहत पहुंचाये जाने का निर्णय लिया ।
बैठक में उपखंड संयोजक महावीर काबरा, मंडल संयोजक देवकिशन धाकड़, मंडल सहसंयोजक राजेंद्र सिंह, श्रवण सोनी भरत सिंह, अशोक शर्मा ,कैलाश सेन, हेमराज धाकड़, देवीलाल गुर्जर, शिवनारायण सेन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।