boltBREAKING NEWS

डिजिटल फ्रॉड धोखाधड़ी से बचने की दी जानकारी

डिजिटल फ्रॉड धोखाधड़ी से बचने की दी जानकारी

रायला (लकी शर्मा) । रामपुरिया ओर पीथा का खेडा में भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मनीवाइज कार्यक्रम के दौरान क्रिसिल फाउंडेशन वित्तीय साक्षरता केंद्र आसींद द्वारा ईरास ग्राम पंचायत मे बैंकिंग योजनावो के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सेंटर मेनेजर रुकसाना बानू ने द्वारा बैंकिंग लोकपाल,सायबर फ्रॉड से बचाव और फ्रॉड होने के बाद सायबर सेल के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाने के बारे में जानकारी दी।

शिविर में उपस्थित लोगो को बैंक की विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा के रूप चलाये जा रहे बीमा, पोस्ट ऑफिस के माध्यम से गार्ड पालिसी सुकन्या योजना, ए टी एम के माध्यम से मिलने वाले बीमा एवम विभिन्न प्रकार के बीमा का क्लेम करने के बारे में जानकारी दी उपस्तित सभी लोगो के द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमा से सम्बंधित जो भी संसय था उनको जानकारी देकर सन्तुष्ठ किया गया। इसमें नरेगा मेट रेखा, सोनू, गणी, लालाराम गुर्जर सभी का सहयोग रहा।