पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल समेत अकाली नेताओं को जैश-ए-मोहम्मद की ओर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिला कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के नाम पर आए पत्र में फिरोजपुर रेलवे के डीआरएम, कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों और कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने का जिक्र है। इसमें 21 और 23 मई को बम धमाके करने के बारे में लिखा गया है।
पत्र पढ़ते ही सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टाफ के होश उड़ गए। स्टेशन मास्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को उचित सुरक्षात्मक प्रबंध करने के लिए पत्र लिख दिए हैं। पत्र में किसी स्कूली बच्चे की इंग्लिश की नोट बुक के पन्ने पर हिंदी भाषा में धमकी लिखी गई है। जिस लिफाफे में पत्र आया है उस पर डाक टिकट तो लगी है लेकिन किसी भी डाकघर की काले रंग की न तो सील है और न ही तिथि ही लिखी हुई है।

सुपरवाइजर ने रिसीव किया पत्र
सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर राजबीर सिंह के अनुसार बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे एक पत्र लेकर एक डाकिया स्टेशन पर पहुंचा और यह पत्र सुपरवाइजर विकास कुमार ने रिसीव किया। पत्र पर उनका (स्टेशन मास्टर) का नाम लिखा था तो वह तुरंत पत्र लेकर उसके पास आया। जब उन्होंने लेटर खोलकर पढ़ा तो एक पन्ने पर उसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी जम्मू-कश्मीर के हवाले से कराची पाकिस्तान, जैश जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ खुदा मुझे माफ करेगा लिखा था।
हम अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे
दूसरे पन्ने पर 'खुदा मुझे माफ कर, हम अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे, हम ठीक 21 मई को जालंधर रेलवे स्टेशन, सुल्तानपुर लोधी-लोहियां खास, फिरोजपुर छावनी, फगवाड़ा, अमृतसर व तरनतारन सहित पंजाब के कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे। हम 23 मई को जालंधर के देवी तालाब मंदिर, पिअयाला के काली माता मंदिर, फगवाड़ा के हनुमानगढ़ी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल, फिरोजपुर के रेलवे महाप्रबंधक सीमा शर्मा सहित अकाली दल के नेताओं को मौत के घाट उतार देंगे।'

पत्र की लिखावट की एक्सपर्ट से करवाएंगे जांच
राजबीर सिंह ने बताया कि पत्र पढ़ते ही उन्होंने तुरंत रेलवे के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर इससे अवगत करवाया और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाने के बारे आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। स्टेशन मास्टर ने बताया कि यह पत्र उसी तरह से आया है, जैसे अमूमन आते हैं, लिफाफे पर किसी तरह की कोई तारीख और डाकघर की सील नहीं लगी है