boltBREAKING NEWS

कैलाश त्रिवेदी  राजकीय कन्या महाविद्यालय के शिक्षकों पर लगाए आरोप को बताया निराधा, छात्राओं ने  एसडीएम को दिया ज्ञापन 

कैलाश त्रिवेदी  राजकीय कन्या महाविद्यालय के शिक्षकों पर लगाए आरोप को बताया निराधा, छात्राओं ने  एसडीएम को दिया ज्ञापन 

गंगापुर (रामप्रसाद माली)।  कैलाश त्रिवेदी राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापुर की छात्राओं ने उपखंड अधिकारी  को ज्ञापन देकर बताया कि महाविद्यालय के शिक्षकों पर लगाए गए आरोप निराधार हैं महाविद्यालय के बाहरी लड़कों ने अध्यापकों पर आरोप लगाए की उन्होंने लड़कियों से पैसे लिए थे कैलाश त्रिवेदी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने उपखंड अधिकारी को बताया कि हमने आगामी युवा महोत्सव आयोजन के लिए राशि एकत्रित की थी जो कि अभी भी हमारे पास है बाहर के लड़कों ने कॉलेज में आकर माहौल खराब किया जिससे  छात्राएं भी भयभीत है ज्ञापन देने वाली रामकन्या गाडरी, सोनल भाटी, कशिश, भावना, टमा भाटी,  नीतू ,चंचल, प्रज्ञा, कांता, रीना और अनेक छात्राएं मौजूद थी।