मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) आने वाले विधानसभा चुनाव मेंं होने वाले मतदान को बढ़ावा देने ओर मतदान जरूर करने का संदेश को लेकर निर्वाचन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी हुक्मी चंद रोहलानिया के नेतृत्व मेंं बुधवार शाम को कस्बे मे केंडल मार्च निकाला गया। उपखंड अधिकारी ने बताया आने वाले चुनाव ने सभी को बढ़ चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी भी डर ओर प्रलोभन के करना चाहिए। साथ ही बताया चुनाव को लेकर लगी आचार सहिता का सभी को पालन करना चाहिए। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आपको कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।