boltBREAKING NEWS

एलजी के छात्र की कुत्तों ने नोच नोच कर ले ली जान

एलजी के छात्र की कुत्तों ने नोच नोच कर ले ली जान

चित्तौड़गढ़. जिले के पारसोली कस्बे में स्कूल जाते एक मासूम पर कुत्तों ने हमला कर  उसे बुरी तरह से नोच खाया. आसपास के लोग पहुंचे, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. इस घटना से गांव में हड़कंप है.।

कार्यवाहक थाना प्रभारी  भवानी सिंह ने बताया कि  सोमवार सुबह  6 वर्षीय आयुष पुत्र भैरूलाल खटीक मेवाड़ पब्लिक स्कूल  जाने के लिए घर से निकला. एलकेजी का छात्र आयुष हमेशा की तरह सुबह टिफिन लेकर घर से निकला  ही थ कि घर से 50-60 मीटर की दूरी पर जेसे ही पहुंचा कि अचानक आधा दर्जन कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. रास्ते में सन्नाटा पसरा इस कारण कोई   तत्काल उसकी मदद के लिए भी नहीं आ सका. उसके चीखने-चिल्लाने पर कुछ लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोंच डाला था. उसके गले सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर कुत्तों के काटने के गहरे गहरे घाव थे. पता चलने पर परिवार के लोग दौड़ पड़े और उसे लेकर पारसोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी. जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृत छात्र का पोस्टमार्टम का रास्ता