boltBREAKING NEWS

शारदीय नवरात्रा पर लगाया लंगर

शारदीय नवरात्रा पर लगाया लंगर

मंगरोप (मुकेश खटीक) शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही गांव के विभिन्न मंदिरों में नवरात्री स्थापना और चामुण्डा माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगनें लग गई है। गांव के माता का मण्ड स्थित चामुंडा माता, मसाणीया भेरुनाथ मन्दिर स्थित माँ आदि शक्ति दुर्गा एवं खटीक मौहल्ला स्थित खेड़ाखुट मन्दिर में सुबह 9.15 बजे आरती के साथ ही नवरात्र प्रारम्भ हुआ। लोकेश खटीक ने बताया की माता का मण्ड स्थित चामुण्डा माता मन्दिर प्रांगण में पिछले 19 सालों से जोगणिया माता के यहां पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए भंडारा एवं चाय नाश्ते की व्यवस्था खटीक समाज नवयुवक मण्डल करता आया है अबकी बार इस वर्ष में यह व्यवस्था जोगणिया मित्र मण्डल के सदस्यों द्वारा की जा रही है। साथ ही लंगर पर जोगणिया माता का विशाल ध्वज लगाया गया है, जिसे अष्टमी के दिन वाहन रैली के साथ जोगणिया शक्ति पीठ ले जाकर मन्दिर के शिखर पर लगाया जायेगा। इस दौरान शंकर लाल खटीक, मुकेश खटीक, अंकित खटीक, कमलेश देशाई, सोनू खटीक, दिनेश खटीक, संतोष खटीक, दीपक खटीक आदि मौजूद थे।