boltBREAKING NEWS

चन्दवाड के कल्याणपुरा गांव में देर रात आज्ञात ट्रक ने तोड़े बिजली के पोल, बड़ा हादसा टला

चन्दवाड के कल्याणपुरा गांव में देर रात आज्ञात ट्रक ने तोड़े बिजली के पोल, बड़ा हादसा टला

दूनी/टोंक(हरि शंकर माली)। चन्दवाड पंचायत के कल्याणपुरा गाँव मे देर रात आज्ञात ट्रक ड्राइवर ने गाँव के अंदर वाले मुख्य रास्ते से ट्रक को तेज गति से चलाने पर बिजली के तारों मे फंस ने से विद्युत पोल टूट कर जमीन पर गिर गया तथा दो पोल की केबिल टूटने से गाँव मे बहुत बड़ा हादसा होने से  टल गया। रात का समय होने से सभी ग्रामीण सोये हुये थे जहाँ पोल टुटा वहा बाबा रामदेवर का मंदिर होने से सुबह शाम बड़ो व बच्चों की भीड़ रहती है गनीमत रही कि रात होने से घटना स्थल पर कोई नही होने से बहुत बड़ा हादसा टल गया । मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजाराम बैरवा ने बताया की गाँव मे बड़ी जन हानि होने से बच गई तथा गाँव की बिजली गुल होने से प्रातः  अँधेरे मे  ही लोगों को अपना घरेलू काम करना पड़ा। सुबह होने तक बिजली ठिक नही हो पाई।